इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की बहाली की मांग पूरी, चुनाव को लेकर प्रशासन लेगा फैसला


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ की बहाली की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे छात्रों की गुरुवार को जीत हुई। छात्र परिषद चुनाव के तहत कक्षा प्रतिनिधियों के लिए नामांकन कराने वाले 17 में से 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। 


वहीं दो प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति आई है जबकि एक अन्य प्रत्याशी इसलिए नाम वापसी नहीं करा सका क्योंकि उसकी रसीद खो गई थी। उसे विश्वविद्यालय के गेट से वापस कर दिया गया। नाम वापसी के लिए खोला गया काउंटर निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही बंद कर दिया गया। 

छात्र मांग कर रहे हैं कि नामांकन वापसी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। चार अन्य छात्र भी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं। छात्र परिषद के पांच पदों के लिए चुनाव मैदान में अब तीन प्रत्याशी बचे हैं। इन पांच पदों के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा या नहीं, इस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है